Excitel ने फेस्टिवल सीजन में अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर्स के तहत नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 100 Mbps तक हाई स्पीड डाटा प्लान की सुविधा मिलेगी और इसकी शुरुआती कीमत 399 रुपये है।
Excitel के ब्रॉडबैंड प्लान 4 माह, 6 माह, 9 माह, 12 माह की वैलिडिटी प्लान के साथ आते हैं। यह सभी प्लान 26 अक्टूबर 2020 से प्रभावी हो गए हैं। मौजूदा वक्त में यह ब्रॉडबैंड प्लान 12 शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलोर, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, उन्नाव, विशाखापत्तन और गुंटर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। Excitel की कोशिश साल2021 तक देश के 50 शहरों तक पहुंचने की है।
Excitel की तरफ से एक माह की वैलिडिटी तीन प्लान पेश किये गये हैं। इसमें 699 रुपये में 100Mbps, 849 रुपये में 200Mbps, 999 रुपये में 300Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है। वहीं तीन माह की वैलिडिटी के भी तीन प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें 565 रुपये में 100Mbps, 638 रुपये में 200Mbps, 732 रुपये में 300Mbps स्पीड मिली थी। Excitel के चार माह के दो प्लान आते हैं।
इसमें 508 रुपये के प्लान में 100mbps की स्पीड और 636 रुपये के प्लान पर 300mbps स्पीड मिलती है। वहीं 6 माह के दो प्लान पेश किये गये हैं। 490 रुपये के प्लान में 100Mbps और 600 रुपये के प्लान में 300Mbps स्पीड ऑफर की जाती है। 9 माह का 424 रुपये वाले प्लान में 100Mbps और 553 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड मिलती है। वही 12 माह के प्लान में 399 रुपये के प्लान में 100mbps और 499 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड मिलती है।
0 Comments