PUBG खेलने वालों के लिए एक खुशखबरी है. PUBG Corporation अपने पॉपुलर गेम को भारत में रिलॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है और इसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द हो सकती है. बताते चलें कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद PUBG समेत 224 ऐप्स को बैन कर दिया गया था. PUBG ने 30 अक्टूबर से ही भारत के लिए चल रहे सर्वर को बंद कर दिया है.
अगले महीने हो सकती है रिलॉन्च की घोषणा जानकारों का कहना है कि PUBG समेत कई ऐप्स को बैन किए जाने के पीछे यूजर्स का डेटा प्रोटेक्शन बड़ी वजह रही है. PUBG अब अपना डेटा सर्वर भारत में लगाने का फैसला कर चुकी है. यानी अब किसी भी यूजर का डेटा देश से बाहर नहीं जाएगा. और अगर PUBG कॉर्पोरेशन ऐसा करती है तो गेम पर लगे बैन को हटाया जा सकता है. बताते चलें कि भारत में PUBG खेलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. सितंबर महीने में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सरकार ने PUBG समेत लगभग 224 ऐप्स को बैन कर दिया था. |
0 Comments