Vivo Y51 (2020) भारत में जल्द दे सकता है दस्तक, सर्टिफिकेशन मिलने की खबर

 BIS लिस्टिंग में यह साफ नहीं होता कि Vivo V2030 मॉडल नंबर Vivo Y51 2020 का ही है। लेकिन पिछले दिनों यह मॉडल नंबर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर वीवो वाई51 नाम के साथ लिस्ट हुआ था।



Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन सितंबर महीने में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट
के अनुसार, यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार वीवो वाई51 (2020) स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पाकिस्तान में लॉन्च हुआ यह फोन एमोलेड डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Mysmartprice की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लेकिन, इस लिस्टिंग में यह कहीं साफ नहीं होता कि यह मॉडल नंबर वीवो वाई51 (2020) का ही है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉडल नंबर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां इस फोन के नाम का साफतौर पर उल्लेख किया गया था किय यह वीवो वाई51 फोन है।
 

Vivo Y51 price

पाकिस्तान में लॉन्च हुए वीवो वाई51 (2020) की कीमत PKR 36,999 (करीब 16,300 रुपये) है। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम है। फोन मिस्टिक ब्लैक, जेज़ ब्लू और ड्रीम व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।
 

Vivo Y51 specifications

वीवो वाई51 (2020) के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.38 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। फोन में आगे की तरफ कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह Vivo स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मोड है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।

Vivo Y51 (2020) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर इस सेटअप का हिस्सा हैं। कैमरा ऐप में पाम कैप्चर, वॉयस कंट्रोल, स्लो मोशन रिकॉर्डिंग,सुपर मैक्रो, सुपर नाइट मोड और एआई फेस ब्यूटी जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Vivo Y51 (2020) की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलता है।


यह भी पढ़े


Happy Diwali 2020: Deepavali Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Wallpapers, and PhotosAmazon Festive Riddles Quiz Answers Win Rs. 75000 Pay Balance

Hide whatsapp chat will happen without delete, just have to follow these simple steps
OnePlus Nord N10 5G, Nord N100 भारत में रिलीज नहीं होंगे ! जानिए
FAU-G होगा नवंबर में रिलीज, PUBG का है इंडियन विकल्प
OPPO K7x 4 नवंबर के लॉन्च से पहले गीकबेंच पर लीक हुए स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए ओप्पो K7x की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है
WhatsApp Disappearing Messages फीचर हुआ लांच जाने क्या है इसके फीचर
भारत में लोग WhatsApp के जरिए भेज पाएंगे पैसा, डिजिटल भुगतान सेवा शुरू
PUBG के दिवानों के लिए आई अच्छी खबर, कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
Vivo V20 Pro भारत में कब होगा लॉन्च, सीईओ की पुष्टि
VPN क्या है और कैसे काम करता है?
Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन मिल रहा है 25,000 रुपये सस्ते में
Redmi Note 9 सीरीज़ में 11 नवंबर को शामिल हो सकते हैं नए मॉडल्स
Samsung Galaxy S21 Ultra में मिल सकता है 2K Display
Oppo Reno 5 लॉन्च से दूर नहीं, मिला एक और सर्टिफिकेशन
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition हुआ 10,000 रुपये सस्ता, जानें नया दाम

Post a Comment

0 Comments